लोक गायिका मैथिली ठाकुर हुईं बीजेपी में शामिल: दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

दैनिक सांध्य बन्धु पटना (एजेंसी)। प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। पटना के होटल चाणक्य स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर आरजेडी विधायक भरत बिंद ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में महागठबंधन के कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मिथिला क्षेत्र में मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर उनके विशाल फैन बेस को देखते हुए भाजपा उन्हें प्रचार अभियान का प्रमुख चेहरा बना सकती है।

हाल ही में मैथिली ठाकुर की भाजपा नेताओं — चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय — के साथ मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थीं। बताया जा रहा है कि वे दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, उन्होंने अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी।

विनोद तावड़े ने X (पूर्व ट्विटर) पर मैथिली ठाकुर से मुलाकात के बाद लिखा था "साल 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चला गया था, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार देखकर फिर से बिहार लौटना चाहती हैं। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे बिहार के विकास में अपना योगदान दें।"

Post a Comment

Previous Post Next Post