बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान: दो चरणों में होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

दैनिक सांध्य बन्धु पटना (एजेंसी)। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार पूरी चुनाव प्रक्रिया करीब 40 दिनों तक चलेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 7.42 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 100 वर्ष से अधिक आयु के 14 हजार मतदाता भी शामिल हैं। वहीं, 14 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। आयोग ने बताया कि जो लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, वे फॉर्म 12-D भरकर अपने घर से वोट डाल सकते हैं। इस बार मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने की भी अनुमति होगी।

सीईसी ने कहा कि सभी निर्वाचन सूचियां SIR (Systematic Information Revision) के तहत अपडेट की गई हैं। जिन मतदाताओं के नाम सूची में छूट गए हैं, वे नामांकन से 10 दिन पहले तक अपने नाम जुड़वा सकते हैं। इन नए मतदाताओं को नए वोटर कार्ड भी जारी किए जाएंगे।

22 नवंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी। सभी राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद मतदान कराने की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए तारीखें तय की गई हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में बिहार में तीन चरणों में मतदान हुआ था—पहला चरण 20 अक्टूबर, दूसरा 3 नवंबर और तीसरा 7 नवंबर को हुआ था। परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए गए थे। इससे पहले 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 8 नवंबर को आए थे। इस बार आयोग ने प्रक्रिया को संक्षिप्त रखते हुए केवल दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post