दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम कॉलेज में मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा सामने आया। कॉलेज के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र उत्कर्ष तिवारी (19) चौथी मंजिल से गिर गया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उत्कर्ष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी था और हाल ही में कॉलेज में दाखिला लेकर हॉस्टल में रह रहा था। घटना के वक्त हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने किसी के गिरने की आवाज सुनी और नीचे पहुंचकर देखा तो उत्कर्ष खून से लथपथ पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मृतक छात्र संभवतः एजुकेशन लोन की परेशानी से जूझ रहा था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी यह साफ नहीं है कि मामला आत्महत्या का है या कोई हादसा हुआ है।
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी चौकसे ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बुधवार को परिजन पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।