दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिंधी कैंप कब्रिस्तान रोड स्थित नाले में बुधवार को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस टीम आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।
अचानक नाले से शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Tags
jabalpur