दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप कब्रिस्तान रोड स्थित नाले में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान बाबा टोला निवासी निवासी सूरज चौधरी के रूप में हुई। लोगों के अनुसार वह अपने घर के पास नाले पर बनी पुलिया पर बैठा था। अचानक पुलिया टूट गई और वह नाले में जा गिरा। कल रात तेज बारिश हुई थी और नाले में बहाव तेज था, जिसके कारण सूरज डूबकर बह गया। कुछ दूरी पर उसका शव बरामद हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार सूरज नशे का आदी था और हादसे के समय भी नशे की हालत में था। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची गई और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Tags
jabalpur