Jabalpur News: कन्या भोज के बहाने बच्चियों पर जादू-टोना का आरोप, महिला पुलिस हिरासत में, कमरे में नींबू, शराब और पुतला देखकर डर गईं बच्चियां

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्र के बीच जबलपुर में कन्या भोज के नाम पर बच्चियों से तांत्रिक क्रियाएं करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला भारती गुप्ता पर आरोप है कि उसने मोहल्ले की बच्चियों को कन्या भोज के बहाने घर बुलाया और अंदर बंद कर अजीबोगरीब तांत्रिक गतिविधियां कीं।

बच्चियों ने बताया- पानी में कुछ मिलाया था

शिकायत के मुताबिक, महिला ने बच्चियों को पहले खाना परोसा और फिर एक जग में पानी लाकर दिया, जिसमें कुछ मिलाया गया था। बच्चियों को शक हुआ और उन्होंने पानी नहीं पिया। इसके बाद उनके सिर पर तेल लगाया गया और हाथों में कलावा बांधा गया।

कमरे में नींबू, शराब और पुतला देखकर डर गईं बच्चियां

परिजनों का कहना है कि कमरे में नींबू, सिंदूर, बक्का, शराब की बोतल और पुतले जैसी चीजें रखी थीं। सर्कल बनाकर यह सब सामान रखा गया था, जिससे बच्चियां डर गईं और शोर मचाते हुए घर से बाहर भागीं। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चियां जान बचाकर भागती नजर आ रही हैं।

अंकल ने दरवाजा बंद कर ताली बजाई : बच्ची

एक बच्ची ने बताया कि घर में मौजूद एक अंकल ने दरवाजा बंद कर दिया और ताली बजाने लगे। घबराकर सभी बच्चियां छत की ओर भागीं और शोर मचाया। आस-पड़ोस की महिलाएं आईं, तब जाकर दरवाजा खोला गया।

पुलिस जांच में जुटी

रांझी पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी महिला को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चियों और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि महिला अकेले इस कृत्य में शामिल थी या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट सक्रिय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post