दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावर ने पीड़ित से पैसे मांगे, इनकार करने पर पिस्टल के बट और पत्थर से सिर सहित कई जगह चोट पहुँचा दी। पीड़ित भोला प्रजापति (32), निवासी सिंधी कैंप ने पुलिस को बताया कि वह मटका बनाने का काम करता है। मंगलवार रात करीब 12:45 बजे वह गुटखा लेने घर से निकला था। मोहल्ले में उसके दोस्त गौरव चक्रवर्ती और प्रतीक से बातचीत कर रहा था, तभी तिलवारा निवासी राकेश चक्रवर्ती आया, जिसका उससे होली के समय विवाद हो चुका था।
राकेश ने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। मना करने पर राकेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कमर से पिस्टल जैसी वस्तु निकालकर उसके पिछले हिस्से से भोला के सिर पर वार किया। इसके बाद पत्थर उठाकर हाथ, पैर और आंख के पास चोट पहुंचाई। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर भाग गया। घायल भोला की शिकायत पर हनुमानताल पुलिस ने धारा 296, 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है।