दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गोसलपुर और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 17 वर्षीय किशोर सहित एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 708 पाव देशी शराब, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की है।
गोसलपुर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा
थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम खजरी रोड पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 17 वर्षीय किशोर और सचिन ठाकुर (22 वर्ष, निवासी ग्राम भरदा गोसलपुर) को पकड़ लिया गया। इनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 348 पाव देशी शराब बरामद की गई।
कैंट पुलिस ने पकड़ी स्कूटी, चालक फरार
वहीं कैंट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोलछा बारात घर के पास दबिश दी गई। पुलिस को देखकर एक आरोपी लाल रंग की स्कूटी छोड़कर भाग गया। तलाशी में स्कूटी से दो बोरियों में रखी 360 पाव देशी शराब (कीमत लगभग 27 हजार रुपए) बरामद की गई। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और बरामद शराब कहां से लाई गई थी, इसकी जांच की जा रही है।
Tags
jabalpur