Jabalpur News: बदमाशों ने युवक का काटा गुप्तांग , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर/जबलपुर। गाडरवारा के पास एक ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयावह घटना सामने आई। गांगई निवासी बसंत पाली (24), जो गाडरवारा में एक निजी मेडिकल शॉप में कार्यरत हैं, घर लौटते समय कुछ बदमाशों के हमले का शिकार हो गए।

बताया जा रहा है कि बसंत पॉली को रास्ते में रोककर मारपीट की गई और उनका गुप्तांग काट दिया गया। इस दौरान कुछ हमलावरों ने उन्हें झाड़ियों में ले जाकर चाकू से हमला किया। गंभीर हालत में पीड़ित को पहले स्थानीय रूप से इलाज के लिए और फिर जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल ने मौके पर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 109, 126 (2)(3-5) के तहत अपराध दर्ज किया है। गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि तीन थानों की विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post