दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक चाट भंडार संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, मिलौनीगंज बढ़ई मोहल्ला निवासी मुकेश उर्फ महेन्द्र ठाकुर (47) की कृष्णा चाट भंडार नाम से दुकान लाला पान चौक, 90 क्वार्टर त्रिमूर्तिनगर में है। दुकान के पीछे प्रदीप गर्ग का फ्लेक्स-बैनर का गोदाम है, जहां पानी भरने के लिए वह अक्सर जाते थे।
आज सुबह करीब 9:30 बजे उनके बेटे कपिल ठाकुर ने घर आकर सूचना दी कि पापा ने गोदाम में लगे टीनशेड के पाइप से फांसी लगा ली है। सूचना पर परिवारजन मौके पर पहुंचे और देखा कि मुकेश ने आत्मघाती कदम उठाया था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।