दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कल 02 अक्टूबर 2025 को होने वाले दशहरा मुख्य चल समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य चल समारोह का मार्ग कार्पोरेशन चौक (तीन पत्ती चौक) ➡ मढ़ाताल तिराहा ➡ मालवीय चौक ➡ सुपर बाजार ➡ लार्डगंज थाना तिराहा ➡ घमंडी चौक ➡ बड़ा फुहारा ➡ कमानिया गेट ➡ सराफा चौक ➡ थाना कोतवाली ➡ राजा रसगुल्ला ➡ मिलौनीगंज ➡ घोड़ा नक्काश ➡ हनुमानताल तालाब विसर्जन स्थल तक रहेगा। जुलूस के मार्ग पर इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्सन प्वाइंट्स की सूची में छोटी लाईन फाटक, ब्लूम चौक, सेंट नावर्ट तिराहा, पुराना बस स्टैंड तिराहा, भाटिया टायर, जनता चौक, दुबे लॉज क्रॉसिंग, मयूर लॉज क्रॉसिंग, श्रीनाथ की तलैया, नार्मल स्कूल क्रॉसिंग, तुलाराम चौक, फूटाताल क्रॉसिंग, गोहलपुर तिराहा, बखरी तिराहा, दुर्गा चौक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं। इन प्वाइंट्स से कोई भी वाहन जुलूस मार्ग में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
विशेष व्यवस्था के तहत, छोटी लाईन फाटक से आने वाले भारी और मध्यम वाहन ब्लूम चौक की ओर नहीं जाएंगे बल्कि बंदरिया क्रॉसिंग/कपूर क्रॉसिंग/मेडिकल की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। जुलूस प्रारंभ होने के बाद तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, सराफा चौक, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश एवं हनुमानताल तक का मार्ग सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा, हाईकोर्ट/कलेक्ट्रेट कार्यालय से गढ़ा और मदनमहल की ओर जाने वाला ट्रैफिक पुल नंबर 04 एवं गोरखपुर होकर भेजा जाएगा। गोरखपुर से आधारताल जाने वाले वाहन छोटी लाइन फाटक ➡ दशमेश द्वार ➡ मदनमहल अंडरब्रिज ➡ रानीताल चौक ➡ लेबर चौक मार्ग से चल सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जनता से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें, ताकि मुख्य चल समारोह सुचारू और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।