MP News: कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप मध्यप्रदेश में बैन, छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल ने की थी सप्लाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तमिलनाडु के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप को बैन कर दिया गया है। यह कदम छिंदवाड़ा में इन सिरप्स के सेवन से 9 बच्चों की किडनी फेल होने और उनकी मौत के मामलों के मद्देनजर उठाया गया है। जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल ने यह सिरप छिंदवाड़ा में सप्लाई की थी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य और केंद्र स्तर पर SIT और संयुक्त जांच टीम गठित की गई है, जो सिरप के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन की जांच कर रही है।

जबलपुर के कटारिया डीलर ने सितंबर में चेन्नई की कंपनी श्री सन फार्मा से कुल 660 बोतल कोल्ड्रिफ सिरप मंगवाई थीं, जिनमें से 594 बोतल छिंदवाड़ा की तीन मेडिकल शॉप में सप्लाई की गई और 66 बोतल अपने ऑफिस में रखी गई थीं। यह सिरप महाकौशल क्षेत्र में केवल छिंदवाड़ा के लिए ही सप्लाई होती थी।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर की जांच में अभी तक कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप में डाईएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) या एथिलीन ग्लाइकॉल (EG) नहीं पाया गया है। हालांकि 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस फॉर्मूले पर पहले से ही प्रतिबंध था। जांच जारी है और आगामी रिपोर्टों में और सैंपल की जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा।

जबलपुर में फार्मास्यूटिकल डीलर और केमिस्ट एसोसिएशन भी मामले की निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य प्रशासन ने चेताया है कि सभी संबंधित दुकानदार और अस्पताल इस आदेश का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post