Jabalpur News: गढ़ा चल समारोह में ट्रस गिरने से महिला की मौत, 15 से अधिक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र में देर रात दुर्गा चल समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुलौआ चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने लगाया गया विशाल मंच अचानक भरभराकर गिर गया। मंच पर लगी ट्रस (लाइट लगाने के लोहे के खंभे) गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए, जबकि श्वेता वर्मा नामक महिला की मौत हो गई। मृतका का बेटा सौर वर्मा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जबलपुर अस्पताल में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात करीब 11 बजे माता रानी का चल समारोह निकाला जा रहा था। मंच के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। अचानक जोरदार आवाज के साथ ट्रस गिर गई और लोग उसके नीचे दब गए। मौके पर भगदड़ मच गई, लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों और समिति के सदस्यों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

शनिवार सुबह श्वेता वर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि आयोजन समिति ने मंच निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की थी। लोहे के खंभे मजबूती से नहीं लगाए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस जांच में जुटी

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और आयोजन में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post