Jabalpur News: महिला को गोली मारकर सड़क पर फेंका, हालत नाजुक


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले की कटंगी रोड पर शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक महिला पड़ी मिली, जिसके पैर और कमर में गोली के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटे और तुरंत पुलिस को खबर दी गई।

कटंगी पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला बैतूल जिले की निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला के पति से उसके अक्सर विवाद होते रहते थे, जिस कारण इस मामले में पारिवारिक कलह का एंगल भी खंगाला जा रहा है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला जबलपुर की कटंगी रोड पर कैसे पहुँची और किसने उसे गोली मारकर यहाँ फेंक दिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post