Astrology: आज का राशिफल

आज मेष राशि के जातकों को अपने बॉस से रिश्ते बेहतर बनाने पर ध्यान देना होगा। घूमने-फिरने की योजना बनेगी और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। शेयर मार्केट में धन निवेश करना फायदेमंद रहेगा। आप साइड इनकम के बारे में सोच सकते हैं और कुछ लोगों से बातचीत करेंगे। खर्चों को लेकर परेशानी हो सकती है, इसलिए नियंत्रण जरूरी है।

वृष राशि वालों के लिए दिन सामाजिक कार्यक्रमों में जुड़कर नाम कमाने वाला रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्य से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है। प्रॉपर्टी को लेकर जल्दबाजी न करें, वरना रिश्तों में खटास आ सकती है। नया घर या मकान बनवाने की शुरुआत संभव है, लेकिन जरूरी जानकारी सहयोगियों से साझा न करें।

मिथुन राशि के जातकों का दिन सुखद रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। इनकम पर ध्यान देना होगा। किसी सहयोगी की बात बुरी लग सकती है। खर्चों का लेखा-जोखा रखें और रहन-सहन का स्तर सुधरेगा। घूमने-फिरने की योजना भी बन सकती है।

कर्क राशि वालों के लिए बिजनेस के मामले अच्छे रहेंगे। पार्टनरशिप से लाभ होगा और योजनाओं में निवेश के अवसर मिलेंगे। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर सतर्क रहें। अनावश्यक भागदौड़ से थकान और सिरदर्द हो सकता है। घर की सफाई और रखरखाव में समय लगेगा।

सिंह राशि के जातकों को सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत है। उन्नति की राह में बाधाएं दूर होंगी। कामों में उतार-चढ़ाव रहेंगे और परिवार का कोई सदस्य नाराज हो सकता है। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से बचें। संतान की उलझनों को समझने का प्रयास करें।

कन्या राशि वालों को सतर्क रहना होगा। मान-सम्मान बढ़ेगा, लेकिन प्रमोशन किसी कारण रुक सकता है। मित्र से अनबन हो सकती है। पारिवारिक मामलों में वरिष्ठों से सलाह लेना जरूरी रहेगा। यदि धन उधार दिया था, तो वह वापस मिल सकता है।

तुला राशि के जातकों को विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना होगा। उन्नति के अवसर मिलेंगे। विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों की इच्छा पूरी हो सकती है। आसपास के लोगों से सोच-समझकर बातचीत करें। संतान से खुशखबरी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में नए विरोधी सामने आ सकते हैं।

वृश्चिक राशि के जातकों को आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। आर्थिक स्थिति सुधारने के प्रयास करेंगे। खास लोगों से मुलाकात होगी और कर्ज चुकाने की कोशिश करेंगे। प्रॉपर्टी की खरीद के लिए लोन लेने की सोच सकते हैं, लेकिन खर्च सोच-समझकर करें। संतान से बात करते समय सावधानी रखें।

धनु राशि वालों की कोई मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में पूजा-पाठ का आयोजन होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा। भाई-बहनों से काम में सलाह लेनी पड़ सकती है। राजनीति में सावधानी बरतें। संतान से खुशखबरी मिलेगी और माता-पिता के आशीर्वाद से बिजनेस डील फाइनल होगी।

मकर राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा। सोच-समझकर किए गए काम पूरे होंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा और शौक पूरे होंगे। डूबा हुआ धन वापस मिल सकता है। पैतृक संपत्ति को लेकर सतर्क रहें। नया काम शुरू करने की इच्छा जागेगी और पुराने लेन-देन से छुटकारा मिलेगा।

कुंभ राशि वालों के लिए दिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लाने वाला रहेगा। कामों में कठिनाई आ सकती है और बॉस से डांट सुननी पड़ सकती है। जल्दबाजी में निर्णय न लें। संतान नौकरी के लिए बाहर जा सकती है। पुरानी गलती से सबक लें और जीवनसाथी से काम को लेकर बातचीत करें।

मीन राशि के जातकों के लिए दिन आवश्यकताओं की पूर्ति वाला रहेगा। किसी की बातों में आकर निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है। वाहन खराबी से खर्च बढ़ सकता है। माताजी से बातचीत होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग खुलेंगे। बच्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post