दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कांचघर चौक में दशहरा समारोह के दौरान भारी तनाव पैदा हो गया। आजू-बाजू लगे भाजपा और कांग्रेस के मंचों पर कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया भाजपा के मंच के सामने से गुज़र रहे थे, जहां अंचल सोनकर मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के बीच कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चलीं। घटना के बाद मौके पर लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए तुरंत पहुंचकर सुरक्षा बढ़ाई और भारी पुलिस बल तैनात किया। अभी पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
