Jabalpur News: 26 दिन बाद थमी RDVV कर्मियों की हड़ताल, प्रशासन ने मांगा 30 दिन का समय

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की 26 दिन से जारी हड़ताल आखिरकार स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों की 20 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा है।

कर्मचारी संघ महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कुलगुरू और कुलसचिव से हुई चर्चा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्र जारी कर पेंशन प्रकरण, समयमान वेतनमान की अंतर राशि, बैकलॉग कर्मचारियों को वेतनमान सहित सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।

हालांकि आमसभा में कई कर्मचारी केवल लिखित आश्वासन के आधार पर आंदोलन स्थगित करने के पक्ष में नहीं थे। लेकिन दशहरा-दीपावली अवकाश, वेतन भुगतान और संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल के पूर्व में दिए गए स्थगन पत्र के आधार पर आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

अब सोमवार से विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय नियमित रूप से खुल जाएंगे। आमसभा को कई वरिष्ठ नेताओं और कर्मचारियों ने संबोधित किया तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post