MP News: ग्वालियर में खेत पर पेड़ से लटका मिला किसान का शव, परिवार बोला- जमीन विवाद में की गई हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। उटीला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक किसान का शव खेत में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बदन सिंह यादव (40), निवासी टाकोली गांव के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या बताया है। उनका आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने जमीन विवाद के चलते बदन सिंह की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

विवाद के बाद नहीं लौटा था घर

मृतक के भाई वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बदन सिंह का गांव के बृजेश यादव से मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद बृजेश, बदन सिंह को अपने साथ ले गया था, लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह जब वीरेंद्र खेत पहुंचे, तो उन्होंने भाई का शव पेड़ से लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि बृजेश यादव और उसके साथियों ने बदन सिंह की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

सूचना पर उटीला थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत ने बताया कि फोरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग इसे आपसी रंजिश और पुरानी जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने गांव में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post