दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक रोजाना शराब पीकर घर आता था। देर रात जब बेटे ने पिता को नशा करने से रोका तो वह गुस्से में बेटे से विवाद करने लगा और कुछ देर बाद फांसी लगाकर जान दे दी।
कोलार थाना पुलिस के अनुसार, मृतक शिवराम घाड़गे (50) कान्हाकुंज इलाके में रहता था। वह फर्नीचर की दुकान पर काम करता था और कॉलोनी की चौकीदारी भी करता था। उसकी चार बेटियां और एक बेटा है। दो दिन पहले पत्नी अपनी बेटी के साथ खंडवा रिश्तेदारों के घर गई हुई थी, घर पर केवल शिवराम और उसका बेटा मौजूद थे।
बताया गया कि शिवराम को शराब की लत थी और वह लगभग रोज ही नशे में घर लौटता था। मंगलवार की रात भी वह शराब पीकर आया। बेटे ने उसे समझाने की कोशिश की तो शिवराम भड़क उठा और अपशब्द कहने लगा। इससे नाराज होकर बेटा घर से बाहर चला गया। जब वह करीब रात 11:30 बजे लौटा तो पिता फंदे पर लटके मिले।
बेटे ने तत्काल उन्हें नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।