दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान सेना पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विदेशी दबाव में सेना को रोक दिया।
पीएम मोदी दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं, जहां उन्होंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसी दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उस वक्त की सरकार ने देश की ताकत दिखाने की बजाय आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए, जिससे दुनिया में भारत की छवि कमजोर पड़ी।
मोदी ने बिना नाम लिए पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि खुद उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके मन में बदला लेने की भावना थी, लेकिन कांग्रेस ने सैन्य कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रहा है और नया भारत आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की क्षमता और हिम्मत रखता है।