Jabalpur News: बेखौफ अपराधी, कपड़े के शोरूम में घुसे युवक पर बेसबॉल के डण्डे से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर (विलोक पाठक)। गढ़ा थाना अंतर्गत बीती रात आनंद कुंज स्थित एक कपड़े के शोरूम से निकाल कर एक युवक पर बेसबॉल के डंडे से आरोपियों ने सरेआम हमला कर दिया, इस दौरान व्यापारी से भी मारपीट का आरोप है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आनंद कुंज तिराहे स्थित "हम लोग" कपड़े के शोरूम में एक युवक का कुछ लोग पीछा करते हुए आए, उनसे बचने युवक शोरूम के अंदर घुस गया। जिसके पीछे-पीछे हाथों में बेसबॉल का बैट लिए हुए कुछ लोग घुस गए। उन्होंने युवक को बाहर निकाल कर बेसबॉल के बैट से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान शोरूम के अंदर व्यापारी से भी मारपीट की गई। शोरूम संचालक सुधीर नायक के अनुसार कुछ लोग सीधे शोरूम में अंदर आ गए एवं उनके बेटे साहिल नायक के साथ मारपीट करते हुए एक युवक को खींचकर बाहर ले गए जहां उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने शोरूम के अंदर कांच की बोतल भी फोड़ी।

घटना की शिकायत लेकर शोरूम संचालक तत्काल गढ़ा थाने पहुंचे, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे केवल आवेदन देने कहा,जिसे देकर वे चले आये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद थाना प्रभारी ने सम्बंधित स्टाफ को फोन कर एफआईआर के लिए बोला, तब जाकर उक्त घटना पर रात में मामला दर्ज कर लिया गया। 

सवाल यह उठता है की अपराधी कितने बेख़ौफ़ हैं कि उनको कानून का कोई भय नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवक को किस तरह मारा गया। दूसरी बात यह है की शोरूम के अंदर घुसकर मारपीट एवं हमले जैसी घटनाओं के बाद भी पुलिस द्वारा अपराध पर तत्काल संज्ञान ना लेना अपराधियों को संरक्षित करने के बराबर है। जबकि पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय का सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश है कि अपराध पर अंकुश लगाने हेतु उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाए, इसके बावजूद उनके मातहत गम्भीर नही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post