Jabalpur News: मोबाइल लैंप की रोशनी में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारी रेड – चार गिरफ्तार, दो फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर क्षेत्र की मांडवा बस्ती से सटे खेत में बनी एक टपरिया में आज मंगलवार रात जुआ खेलते हुए चार लोगों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। खास बात यह रही कि आरोपी मोबाइल की रोशनी को लैंप की तरह इस्तेमाल कर अंधेरे में दांव पर दांव लगा रहे थे।

गोरखपुर सीएसपी एम.डी. नागोतिया के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेत की एक टपरिया में देर रात जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने इलाके की घेराबंदी कर शाम 7:30 बजे रेड मारी।

मौके से पुलिस ने ₹62,720 नगद, 6 मोबाइल फोन, और जुआ सामग्री जब्त की है।

मोबाइल से बनाया था लैंप

आरोपियों ने टपरिया की छत पर एक हुक में मोबाइल लटकाकर तार से बांध दिया था, जिससे रोशनी मिल सके। उसी रोशनी में आरोपी जुआ खेल रहे थे।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो फरार

रेड के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सावन जाट नामक व्यक्ति यहां जुए का संचालन करता है। पुलिस अब फरार आरोपियों और जुआ संचालक की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post