Jabalpur News: पुलिस स्मृति दिवस पर जबलपुर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, अधिकारियों ने परिजनों से की मुलाकात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को जबलपुर के छठी बटालियन ग्राउंड में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देश की सुरक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि आईजी प्रमोद वर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस उन सभी वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में शहीद हुए 191 पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया, जिनमें मध्यप्रदेश पुलिस के 11 वीर जवान भी शामिल हैं।

कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल की 4 प्लाटून, जिला पुलिस बल की 1 प्लाटून और 1 होमगार्ड प्लाटून सहित कुल 6 प्लाटूनों ने परेड में भाग लिया। शोक परेड के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश की सुरक्षा के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

आईजी प्रमोद वर्मा ने कार्यक्रम के अंत में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।

ये पुलिसकर्मी हुए शहीद

1. इंस्पेक्टर संजय पाठक

2. इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे

3. एएसआई रामचरण गौतम

4. एएसआई महेश कुमार कोरी

5. प्रधान आरक्षक संतोष कुशवाहा

6. प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग

7. प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे

8. प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल

9. आरक्षक अनुज सिंह

10. आरक्षक सुंदर सिंह बघेल

11. आरक्षक अनिल यादव

1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाने वाला यह दिवस आज देशभर में पुलिस बलों द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post