दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। घायल सूरज पारासर (30 वर्ष), निवासी मरघटाई रोड, मस्जिद के पीछे व्हीएफजे रांझी, को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रांझी में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, सूरज पारासर ने बताया कि वह बेलदारी का काम करता है। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वह मरघटाई चौगड्डा, रांझी में खड़ा था, तभी मोहल्ले के बिज्जू चौधरी और टिक्कू चौधरी वहां आए और उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे। जब सूरज ने पैसे देने से इंकार किया, तो टिक्कू ने उसे पकड़ लिया और बिज्जू चौधरी ने चाकू से उसके बाएं जांघ पर हमला कर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। सूरज की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।