दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक युवक से जबरन रुपये मांगने और विरोध करने पर घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूद्ध प्रताप सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी अमन परिसर, महाराजपुर अधारताल ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले में रहने वाला अजय कोल अपने दो साथियों गट्टी कोल और लल्ला कोल के साथ मिला। तीनों ने उससे शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की। जब रूद्ध प्रताप ने रुपये देने से इंकार किया, तो रात करीब 11:30 बजे तीनों आरोपी उसके घर के सामने पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए घर के लोहे के गेट में लात मारकर तोड़ दिया।
इसके बाद आरोपियों ने घर के बाहर से पत्थर फेंके। शोर सुनकर किरायेदार बाहर आए तो तीनों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अजय कोल, गट्टी कोल और लल्ला कोल के खिलाफ धारा 296, 324(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
