दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी, पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के खिलाफ उनके बेटे अकील अख्तर की हत्या की FIR दर्ज की गई है। यह मामला हरियाणा के पंचकूला में दर्ज हुआ, जहां अकील की 16 अक्टूबर की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पहले परिवार ने दावा किया था कि अकील की मौत दवाओं की ओवरडोज से हुई, लेकिन अब उसका एक पुराना वीडियो सामने आने के बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है।
27 अगस्त 2025 के 16 मिनट के इस वीडियो में अकील ने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि “वह मेरी पत्नी थी, लेकिन शादी जैसे डैड से की हो।” अकील ने वीडियो में कहा था कि परिवार उसके खिलाफ साजिश रच रहा है और उसकी जान को खतरा है। इसी वीडियो के आधार पर मालेरकोटला निवासी शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजकर जांच की मांग की थी।
शिकायत के बाद पंचकूला पुलिस ने पूर्व DGP मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई में SIT गठित की गई है।
वीडियो में अकील ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि उसने अपने पिता और पत्नी को ड्रेसिंग रूम में पकड़ा था और उसके बाद से परिवार उसे झूठे मामलों में फंसा रहा है। उसने बताया कि उसे जबरदस्ती रिहेब सेंटर में रखा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पंचकूला पुलिस के कदम का स्वागत करते हैं और सच्चाई जल्द सामने आएगी। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत से वे बेहद दुखी हैं, लेकिन “दूध का दूध और पानी का पानी” जल्द हो जाएगा।
मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते थे। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और पंजाब में मंत्री रह चुकी हैं। अकील अख्तर वकील थे और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे।
अकील के शव को सहारनपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जहां परिवार के सदस्य मौजूद थे। पुलिस अब वीडियो, बयान और सभी सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।
.png)