दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मोतीझील स्थित दरगाह वाली पहाड़ी पर घर बनवा रहे ट्रक चालक से क्षेत्रीय बदमाशों ने 50 हजार रुपए का ‘टेरर टैक्स’ मांगा। विरोध करने पर आरोपियों ने चालक, उसके बेटे और दोस्त पर हमला कर दिया। इस दौरान गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई।
मुरैना के पिपरई गांव निवासी 55 वर्षीय ट्रक चालक शहजाद खान मोतीझील पर मकान बनवा रहे थे। शुक्रवार को प्लास्टर का काम चल रहा था तभी इलाके के बदमाश लालू यादव, देवेंद्र उर्फ देवा और डब्बू कुरैशी वहां पहुंचे और 50 हजार रुपए की मांग की। शहजाद के इनकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
हंगामा सुनकर शहजाद का बेटा शाहरुख, आविद और दोस्त आकाश मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। इसी दौरान बदमाशों ने कट्टों से दो गोलियां चलाकर मकान की दीवार में दाग दीं। घटना में शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ और कई जगह चोटें आईं। वहीं आकाश के सिर पर ईंट लगने से चोट आई।
एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल है।
