दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल में बीजेपी बिलखिरिया मंडल की महामंत्री सकुन शर्मा (55) पर गुर्जर परिवार ने हमला कर दिया। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है। आरोप है कि भाजपा नेत्री को सड़क पर घसीटकर पीटा गया और चांटे मारे गए। यह मामला सूखी सेवनिया के ओमकारा सेवनिया स्थित सिद्ध नगर कॉलोनी का है।
सकुन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कॉलोनी के शिव मंदिर पर गुर्जर समाज ने कब्जा कर रखा है और ब्राह्मण समाज के लोगों को यहां पूजा करने से रोका जाता है। इसी विवाद के चलते उन्हें निशाना बनाया गया। महिला का कहना है कि अष्टमी के दिन भी गांव के एक पंडित परिवार को पीटा गया था। शुक्रवार शाम जब वह मंदिर में पूजा करने जा रही थीं तो गुर्जर परिवार के लोगों ने अपशब्द कहे और मारपीट के लिए आगे बढ़े। पहले उन्होंने घर में खुद को बंद कर लिया, बाद में पुलिस को सूचना दी।
पीड़िता का आरोप है कि रात में घर से थाने जाने के लिए निकली तो बलराम गुर्जर, सुनील गुर्जर, अनुराग गुर्जर, अन्नू गुर्जर और गीता गुर्जर ने घेरकर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों व चांटों से हमला किया। ग्रामीणों की मदद से उनकी जान बची। सकुन शर्मा ने कहा कि आरोपियों का मकसद ब्राह्मण समाज को गांव से भगाना है और राजनीति से जुड़े होने के कारण उन्हें टारगेट किया गया है।
मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है और मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
