दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक आर्यन कुचबंधिया पर चाकू से हमला किया गया। घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लाया गया। आर्यन कुचबंधिया (18 वर्ष, निवासी कुचबंधिया मोहल्ला, घमापुर) ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 11 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 के पास रेल्वे स्टेशन रोड पर अपने दोस्त रंगा के साथ खड़ा था। तभी वासु और राजा पटैल अपने साथियों के साथ आए और पुराने विवाद को लेकर बहस शुरू कर दी।
वासु और राजा ने जान से मारने की नियत से चाकू से आर्यन के हाथ, पैर, जांघ और पेट में चोटें पहुंचाईं। आर्यन के साथी रंगा ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन रंगा पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की गई, जिसके बाद वह वहां से भाग गया। हमला करने वाले आरोपी आर्यन को मोटरसाइकिल में बैठाकर मनमोहन होटल के पास फेंक कर भाग गए। घटना की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में धारा 109 और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
