Bhopal News: एमआईसी मीटिंग में उठा अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट का मुद्दा, निगम कमिश्नर ने मांगा समय — जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में हुई, जिसमें कुल छह प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा।

निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इस पर एमआईसी सदस्यों ने नाराजगी जताई और कहा कि बार-बार समयावधि बढ़ाना उचित नहीं है। सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि नागरिक लंबे समय से अपने मकानों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, इसलिए निगम को इन प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

बैठक में महापौर मालती राय सहित एमआईसी सदस्य रविंद्र यती, राजेश हिंगोरानी, आरके सिंह बघेल, मनोज राठौर, जगदीश यादव, अशोक वाणी, सुषमा बावीसा, आनंद अग्रवाल, जितेंद्र शुक्ला और छाया ठाकुर मौजूद रहे।

गंगानगर समेत कई प्रोजेक्ट वर्षों से अधूरे

एमआईसी सदस्यों ने कहा कि गंगानगर समेत शहर के कई हाउसिंग प्रोजेक्ट वर्षों से अधूरे पड़े हैं। इनकी देरी के चलते कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किए हैं। निगम कमिश्नर ने इन प्रोजेक्ट्स की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सदस्यों ने असहमति जताई।

मालीखेड़ी आवास आवंटन पर उठे सवाल

बैठक में एक अन्य मुद्दा मालीखेड़ी में एक ही परिवार को तीन मकान दिए जाने का भी उठा। सदस्यों ने कहा कि अगर परिवार एक साथ रहता है तो उसे अलग-अलग मकान देना अनुचित है। इस पर निगम की ओर से अदालत में पक्ष रखने की बात कही गई।

अन्य प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा

31 अनुकंपा नियुक्तियों को मंजूरी दी गई।

शहर में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण कार्य की समयावधि 1 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्यरत अर्बन प्लानर राजीव कुमार और पीपीपी विशेषज्ञ धीरेंद्र उरमलिया की संविदा सेवावृद्धि को मंजूरी दी गई।

जिंसी जहांगीराबाद स्थित मॉडर्न स्लॉटर हाउस के कार्य को पूर्ण करने के लिए समयवृद्धि दी गई।

परिषद की बैठक 30 अक्टूबर को

नगर निगम परिषद की बैठक 30 अक्टूबर सुबह 11 बजे होगी। एजेंडा में भारत सरकार की ईएमसी 2.0 योजना के तहत ग्राम आंदीखेड़ी (बैरसिया) में 2 एमएलडी जलापूर्ति परियोजना का प्रस्ताव शामिल किया गया है।

विपक्ष ने एजेंडे पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि परिषद की बैठक के एजेंडे में जनहित और निगमकर्मियों से जुड़े मुद्दों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में इन मुद्दों की अनदेखी का कड़ा विरोध किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post