दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर-खंडवा रोड पर स्थित भेरूघाट क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 10 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर से हजारों वाहन फंसे हुए हैं, जिनमें ट्रक, बसें, कारें और दोपहिया वाहन शामिल हैं।
जाम की सूचना मिलते ही सिमरोल, बलवाड़ा, महू और तेजाजी नगर थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और जाम खुलवाने के प्रयासों में जुट गईं।
जानकारी के अनुसार, एक डंपर पिछले सात दिनों से सड़क पर खराब खड़ा है, जिसमें माल भरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इसकी सूचना दी थी, लेकिन वाहन नहीं हटाया गया। शुक्रवार को इसी मार्ग पर दो और भारी वाहन खराब हो गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
घाट सेक्शन में फंसे वाहनों के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर लगातार व्यवस्था बनाने में लगे हैं, वहीं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घाट क्षेत्र में अक्सर भारी वाहनों की खराबी के चलते जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन इस बार स्थिति अभूतपूर्व रूप से गंभीर है। प्रशासन ने कहा है कि भारी वाहनों को फिलहाल वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है और जल्द ही यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।
.png)