दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को उपचार के लिए पहले विक्टोरिया अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायल राज केवट, उम्र 28 वर्ष, निवासी शिवशंकर मंदिर के पास रद्दीचौकी गोहलपुर ने पुलिस को बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। इसी दौरान बिट्टू चौधरी और मंगल चौधरी होटल के पास भंडारे के लिए बनाए गए मंच और बैनर को लेकर उससे विवाद कर बैठे। राज केवट ने बताया कि पहले भी बैनर फाड़ने की घटना को लेकर विवाद हुआ था, और बिट्टू चौधरी ने कहा था, “तुझे चाकू मारूंगा।”
मोहल्ले के लोगों ने पहले समझौता करवा दिया था। लेकिन राज केवट मोहल्ले के लोगों के साथ गुड़हाई रोड, कोतवाली क्षेत्र पहुँचा, तभी बिट्टू चौधरी और मंगल चौधरी ने उसे पकड़कर साइड में ले जाकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान बिट्टू ने चाकू से कंधा, हाथ, कमर और पेट पर हमला किया। घटना में उसके साथी अनमोल साहू के साथ भी हाथापाई हुई। घायल को साथी तुरंत विक्टोरिया अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 109, 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
