MP News: जहरीले कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, तीन अधिकारी सस्पेंड, ड्रग कंट्रोलर हटाए गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप “कोल्ड्रिफ” से अब तक 16 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को परासिया पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने अदनान नामक बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार किसी भी अधिकारी या कंपनी को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम ने मौके पर ही राज्य औषधि नियंत्रक (ड्रग कंट्रोलर) दिनेश मौर्य को पद से हटाने के आदेश दिए। साथ ही तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। जिसमे  शोभित कोष्टा उप औषधि नियंत्रक एवं नियंत्रण प्राधिकारी भोपाल, शरद जैन औषधि निरीक्षक जबलपुर और  गौरव शर्मा औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा शामिल है। 

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि  जो भी लोग इस घटना के जिम्मेदार हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, उन्हें सस्पेंड किया गया है। तमिलनाडु की उस कंपनी पर भी कार्रवाई की जा रही है, जहां यह सिरप तैयार हुआ था। तमिलनाडु सरकार ने भी फैक्ट्री के अमानक उत्पादन तरीकों पर संज्ञान लिया है और कंपनी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post