Jabalpur News: देर रात पत्रकार के घर पर हमला, तीन लोग घायल, पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने में लगे आठ घंटे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब पत्रकार भी उनके निशाने पर आ रहे हैं। अधारताल थाना क्षेत्र के न्यूराम नगर में काली माता मंदिर के सामने रहने वाले स्वदेश समाचार पत्र के पत्रकार प्रवीण नामदेव के घर पर देर रात हमला हुआ। इस हमले में 2 से 3 लोग घायल हो गए।

घटना 6 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। पत्रकार प्रवीण नामदेव अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौटे ही थे कि उसी समय पड़ोसी सूरज पेशवानी हाथ में धारदार हथियार (बका) लेकर उनके घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा।

जब प्रवीण नामदेव के बड़े भाई पंकज नामदेव और परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया, तो आरोपी ने शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग की। पैसे न देने पर सूरज पेशवानी ने प्रवीण नामदेव पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले परिजनों के साथ भी मारपीट हुई।

हमले में पत्रकार प्रवीण नामदेव को पीठ, दाएं गाल और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी ने जाते-जाते परिवार को धमकी दी — “अगर रिपोर्ट करोगे तो जान से खत्म कर दूंगा।”

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया कि घरेलू कारणों से पीड़ित परिवार रात में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका और सुबह अधारताल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय पत्रकारों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि — “पत्रकारों के घरों पर हमला करना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post