Jabalpur News: पाट बाबा मंदिर के पास घूम रहा तेंदुआ, लोगों में दहशत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) और पाट बाबा मंदिर के आसपास तेंदुओं की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से यहां चार तेंदुओं के मूवमेंट की पुष्टि हुई है। इसके चलते वन विभाग ने कर्मचारियों को तैनात कर दिया है और मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं व राहगीरों को सतर्क करने के लिए रास्तों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं।

पाट बाबा मंदिर में रोजाना सैकड़ों लोग दर्शन करने आते हैं। लेकिन तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए मंदिर समिति और फैक्ट्री प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि अंधेरा होने के बाद मंदिर या आसपास के इलाके में अकेले न जाएं।

गुरुवार को एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेंदुए पाट बाबा मंदिर के जंगल में घूमते नजर आ रहे हैं। जिला वनमंडल अधिकारी ऋषि शुक्ला ने स्थिति को गंभीर मानते हुए वनकर्मियों को सर्चिंग पर लगा दिया है। जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू टीम भी सक्रिय की जाएगी।

साल 2023 में जबलपुर शहर में करीब 17 तेंदुओं की मौजूदगी दर्ज की गई थी। वन विभाग का अनुमान है कि दो वर्षों में यह संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है। तेंदुओं की मौजूदगी टिकरा, घाना, रिठौरी, एलपीआर, ईडीके, ट्रिपल आईटी, फूड पार्क और आर्मी वर्कशॉप जैसे इलाकों में भी देखी जा रही है।

मंदिर समिति के सदस्य संदीप जायसवाल ने बताया कि बीते दिनों चार तेंदुए दिखाई देने के बाद सुरक्षा के लिए फैक्ट्री और मंदिर के आसपास गार्ड व वनकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही राहगीरों और श्रद्धालुओं से खासतौर पर रात में यहां रुकने से बचने की अपील की गई है।

डीएफओ ऋषि शुक्ला ने कहा कि तेंदुओं की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए और तेंदुआ दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर तेंदुओं को सुरक्षित रेस्क्यू भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post