दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है। पन्ना, मंडला, डिंडोरी जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से उच्च शिक्षा के लिए आए विद्यार्थी यहां जर्जर बिल्डिंग और गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं।
हॉस्टल की बदहाली इतनी गंभीर है कि छात्रों को बिजली, पीने का पानी, पंखे और साफ-सफाई जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि गर्मी में सोने के लिए पंखा भी उपलब्ध नहीं है, और टॉयलेट तथा पानी की स्थिति बहुत खराब है।
छात्र हर्ष ने कहा हॉस्टल तो मिल गया, लेकिन इसमें रहने में डर लगता है। न पानी, न खाना, न सफाई, कोई सुविधा नहीं है।
छात्रों ने बताया कि पीने के पानी के लिए लगाया गया वाटर कूलर छह महीने से बंद पड़ा है और कमरों की हालत जर्जर होने के कारण मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है। शिकायत करने पर उन्हें केवल आश्वासन मिलता है कि "बन जाएगा," लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ।इस पर रजिस्ट्रार डी.के. बघेल ने कहा कि पीएम उषा योजना के तहत हॉस्टल का जीर्णोद्धार जल्द शुरू होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि भूमिपूजन हो चुका है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि छात्र चाहते हैं कि केवल आश्वासन ही नहीं, बल्कि तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पढ़ाई कर सकें।
Tags
jabalpur