Jabalpur News: कांग्रेस ने सदर में चलाया 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के सदर कैंट में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने 'लोकतंत्र बचाओ' मुहिम के तहत 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान जनता से हस्ताक्षर लेकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई गई।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि यह अभियान केवल साइन अभियान नहीं है, बल्कि मतदाताओं के विश्वास की रक्षा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता का संदेश साफ है कि लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अभियान के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और चुनावी धांधली पर भी तीखा प्रहार किया। नेताओं ने इसे जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और चेतावनी दी कि वोट चोरी करने वालों को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।

कैंट ब्लॉक में सफलता के बाद कांग्रेस ने पूरे जबलपुर में इस अभियान को फैलाने का ऐलान किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा और ब्लॉक प्रभारी अतुल नरेश बाजपेयी का कहना है कि अब हर वार्ड, ब्लॉक और चौराहे पर 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा गूंजेगा। 

इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनीष चनसोरिया, अभिषेक चौकसे, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र पिल्ले, नीरज यादव, इमरान हुस्सैन, पार्षद अमरचंद बावरिया, मनोज नामदेव, पवन कनोजिया, जयंत मिश्रा, दीपक चौधरी, पुरुषोत्तम नामदेव, पलश मजूमदार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post