Jabalpur News: ओमती क्षेत्र में दुकानदार पर हमला, पैसे देने से इंकार किया तो सिर पर मारी बोतल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब विक्टोरिया मार्केट तुलाराम चौक स्थित एक सर्जिकल दुकान पर दो युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, संस्कार पंजवानी (23 वर्ष), निवासी लालमाटी द्वारकानगर घमापुर, अपनी दुकान अंजली मार्केटिंग सर्जिकल पर रात करीब 8:20 बजे डायपर का पार्सल पैक कर रहा था। इस दौरान दो युवक सड़क पर आपस में झगड़ रहे थे। दुकानदार ने उन्हें समझाया तो दोनों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने शुरू कर दिए।

पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों में से एक अरमान सोनकर ने पहले तो गाली-गलौज की और धमकी देकर चला गया। करीब दो मिनट बाद वह दो अन्य साथियों को लेकर वापस आया और तीनों ने मिलकर फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी। तभी अरमान ने अपने साथियों के कहने पर बियर की बोतल से हमला कर दुकानदार के सिर में चोट पहुँचा दी। घायल को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल लाया गया, जहां से पुलिस को सूचना दी गई।

ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 296, 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post