दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पंधाना के पास अर्दला गांव में गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर को रिवर्स करते समय ड्राइवर बेकाबू हो गया और ट्रॉली तालाब में पलट गई। ट्रॉली में करीब 20 से 25 लोग सवार थे। जाली लगी होने की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया। शाम 6 बजे तक 11 शव बरामद किए गए, जिनमें से 10 की पहचान हो चुकी है। मृतकों में ज्यादातर बच्चे और किशोर शामिल हैं।
मौके पर 10 एम्बुलेंस पहुंचीं और घायलों को पंधाना व खंडवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन की टीम तालाब में अब भी सर्चिंग कर रही है और लापता लोगों की तलाश जारी है।
