दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने ओम नगर हलालपुरा में प्रॉपर्टी डीलर आनंद पाराशर के घर से दो करोड़ रुपए के जेवरात चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस वारदात की मास्टरमाइंड आनंद की भतीजी डॉली पाराशर को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।
अंकित ने अपने ठेकेदार दोस्त रवि विश्वकर्मा को योजना में शामिल किया। रवि ने साथियों देवाशीष शर्मा और अजय शाक्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात की एफआईआर आनंद के पड़ोसी कमल शोभानी ने 29 सितंबर 2025 को दर्ज कराई थी।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, PSTN डेटा और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर मामले का खुलासा किया। डॉली, रवि और देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अंकित और अजय अब भी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के 1250 ग्राम सोने के जेवरात, चार मोबाइल फोन और तीन चांदी के सिक्के बरामद हुए। करीब 50 लाख रुपए के जेवरात अभी फरार आरोपियों के पास हैं।
पूरी योजना का खुलासा
जांच में पता चला कि डॉली ने अंकित के साथ अपना भविष्य बनाने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। आनंद की बेटी की ग्वालियर में रिंग सेरेमनी के दौरान घर खाली था, और डॉली ने फोन पर चोरी की जानकारी आरोपियों तक पहुँचाई।
अंकित और डॉली का इरादा चोरी के बाद शहर छोड़कर किसी और शहर में बसने का था।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी अभिनव चौकसे ने बताया कि संदेही नंबरों की पहचान के बाद रवि को गिरफ्तार किया गया और वारदात का पूरा नक्शा उसके पूछताछ में सामने आया। देवाशीष और डॉली की मदद से चोरी अंजाम दी गई।
