Bhopal News: गोमांस से भरी कार जब्त, चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोमांस से भरी एक कार पकड़ी गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची परवलिया सड़क थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि घटना विधि ढाबे से रंगला पंजाब ढाबे की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। कार की तलाशी में गाय की मुंडी, पांव, खाल और करीब एक क्विंटल से अधिक मांस बरामद किया गया है।

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार चालक की पहचान के प्रयास भी जारी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post