दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ऑनलाइन गेम खेलते वक्त उनकी 13 साल की बेटी नितारा से एक अनजान शख्स ने न्यूड तस्वीरें मांगी थीं। इस घटना का जिक्र करते हुए अक्षय ने कहा कि उनकी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां ट्विंकल खन्ना को जानकारी दी। उन्होंने इसे साइबर क्राइम का हिस्सा बताते हुए बच्चों और अभिभावकों को जागरूक रहने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। अक्षय ने सीएम से आग्रह किया कि राज्य के सातवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक ‘साइबर पीरियड’ होना चाहिए, जिसमें उन्हें ऑनलाइन सुरक्षा और साइबर क्राइम से जुड़े खतरों के बारे में समझाया जाए।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा को एक्टर अक्सर मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं और उनकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखते हैं। हालांकि, वे कभी-कभी सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन उनमें ज्यादातर चेहरा छिपा होता है।
अक्षय कुमार की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री से शुरू होकर शादी तक पहुंची। साल 2025 में अक्षय कुमार ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘वेलकम 3’ और ‘भूत बंगला’ शामिल हैं।
