दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में शराब की सप्लाई रोकने को लेकर विवाद के बाद एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। न्यूरामनगर निवासी शिवन सिंह ठाकुर (28) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह लगभग 4:45 बजे सोनू गुप्ता, अजय विश्वकर्मा अपने दो साथियों के साथ समिति सदस्य अमित कोरी उर्फ काली (32) के पास पहुंचे और बोले कि "तू बहुत ज्यादा शराब कम्पनी वालों के साथ शराब पकड़ रहा है। काली ने जवाब दिया कि वह शराब कंपनी में काम करता है और जहां शराब बिकेगी, वहां कार्रवाई करेगा। इस बात पर सोनू गुप्ता और अजय विश्वकर्मा ने जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब काली ने इसका विरोध किया, तो सोनू और अजय ने चाकू से हमला कर दिया, जबकि उनके दोनों साथियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। हमले में काली के सीने, पीठ, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आईं। समिति के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया, तब आरोपी काली को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल को पहले मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अधारताल पुलिस ने सोनू गुप्ता, अजय विश्वकर्मा और उनके दो साथियों के खिलाफ धारा 296, 109, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं SC-ST एक्ट की धाराओं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(V), 3(2)(VA) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
