दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 310/25 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी रिंकू उर्फ रिषभ विश्वकर्मा की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आरोपी की गिरफ्तारी या उसकी सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को ₹5000 (पांच हजार रुपये) का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
आरोपी रिंकू उर्फ रिषभ विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी शंकर नगर, ट्यूलिप स्कूल के पास, संस्कारधानी स्कूल के सामने, माढ़ोताल का रहने वाला है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन अब तक वह गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस ने आम नागरिकों से भी आरोपी के संबंध में सूचना देने की अपील की है ताकि शीघ्र गिरफ्तारी संभव हो सके।
Tags
jabalpur
