दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। रेलवे विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ अनूप खरे (57 वर्ष), निवासी राजुल टाउनशिप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे परिवार सहित शिवपुरी अपने पैतृक घर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि बाउंड्रीवाल के लोहे के गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला भी टूटा मिला।
भीतर जाने पर आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे 10 हजार रुपए नगद, पत्नी के सोने के 2 जोड़ी टॉप्स, एक पेंडल वाला मंगलसूत्र, 2 अंगूठियां, साथ ही चांदी के भगवान के गिलास, कटोरी और 4-5 सिक्के गायब थे। अनूप खरे को यह भी जानकारी मिली कि उसी कॉलोनी में रहने वाले राजीव रंजन सिन्हा और नीरज खरे के मकानों के ताले भी टूटे हुए हैं, जिससे आशंका है कि चोरों ने एक साथ कई सूने मकानों को निशाना बनाया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 302/25 धारा 303, 331 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
