RJD ने 27 नेताओं को पार्टी से निकाला, रितु जायसवाल समेत 4 पूर्व विधायक निष्कासित; सुगौली में तेजप्रताप को मिला महागठबंधन का समर्थन

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। पहले चरण के मतदान से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा राजनीतिक धमाका हुआ है। पार्टी ने सोमवार को अपने 27 नेताओं को निष्कासित कर दिया, जिनमें 4 पूर्व विधायक और चर्चित नेत्री रितु जायसवाल भी शामिल हैं। इन सभी नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

रितु जायसवाल, जिन्हें टिकट नहीं मिला था, ने खुलकर आरजेडी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी और सीतामढ़ी जिले की परिहार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने यह कार्रवाई उन सभी नेताओं के खिलाफ की है जिन्होंने निर्दलीय या विरोधी दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में काम किया।

इधर, तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) को लेकर भी महागठबंधन के भीतर नया समीकरण बना है। मोतिहारी की सुगौली सीट पर महागठबंधन ने तेजप्रताप की पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया है। वीआईपी ने राजद से विधायक शशि भूषण सिंह को टिकट दिया था। लेकिन शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद गठबंधन का उम्मीदवार नहीं बचा। इसी स्थिति में महागठबंधन ने तेजप्रताप के प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला लिया। वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि “यह निर्णय पूरी सोच-विचार और गठबंधन के दलों से परामर्श के बाद लिया गया है।”

राजनीतिक हलचल के बीच अब सबकी निगाहें महागठबंधन के घोषणापत्र पर टिकी हैं, जो मंगलवार शाम 4 बजे पटना में जारी होगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद नहीं रहेंगे, हालांकि तेजस्वी यादव और प्रियंका गांधी मंच साझा करेंगे। घोषणापत्र में महागठबंधन का सबसे बड़ा वादा होगा—सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियों का ऐलान।

इधर, चुनावी प्रचार भी रफ्तार पकड़ने वाला है। छठ पर्व के बाद मंगलवार से प्रियंका गांधी बेगूसराय के बछवाड़ा से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जबकि 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली होगी। कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिनमें सोनिया गांधी का भी नाम शामिल है।

इस बीच, तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बिहार बदलाव के लिए तैयार है। जैसे एक जगह ठहरा पानी सड़ जाता है, वैसे ही एनडीए की सरकार बिहार को सड़ा रही है। बीस साल से एक ही खेत में एक ही बीज बोने से खेत भी खराब हो जाता है और फसल भी। इस सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।” तेजस्वी ने जनता से अपील की—“आपने एनडीए को 20 साल दिए, हमें बस 20 महीने दीजिए। सरकारी नौकरी चाहिए तो महागठबंधन की सरकार बनाइए।”

Post a Comment

Previous Post Next Post