Jabalpur News: आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी, चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसले यात्री की बचाई जान ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफार्म नंबर 1 पर हावड़ा-मुंबई मेल (गाड़ी संख्या 12321) में चढ़ते वक्त एक यात्री फिसल गया, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान की सतर्कता और बहादुरी से उसकी जान बच गई।

घटना रात करीब 8 बजे की है, जब ट्रेन इटारसी के लिए रवाना हो रही थी। इस दौरान एक यात्री दौड़कर प्लेटफार्म पर पहुंचा और कोच नंबर S/5 में चढ़ने की कोशिश करने लगा। पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरने लगा। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक देवी शंकर पांडेय ने बिना देर किए उसे पकड़कर खींच लिया और सुरक्षित प्लेटफार्म पर ले आए।

यात्री को प्लेटफार्म पर घसीटे जाने से हल्की चोटें आईं। रेलवे ने तत्काल प्राथमिक उपचार करवाया और उसके बाद यात्री को सुरक्षित ट्रेन में बैठाकर आगे के सफर पर रवाना किया।

पूछताछ में घायल यात्री ने अपना नाम शंकर लाल पिता कन्हैया लाल (45 वर्ष) निवासी ग्राम मरोल, थाना सिरमौर, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) बताया। उन्होंने बताया कि वह सतना से मुंबई जा रहे थे और जबलपुर स्टेशन पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरे थे। ट्रेन चलने पर जल्दबाजी में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया।

आरपीएफ जवान देवी शंकर पांडेय की तत्परता और साहस से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post