दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र स्थित पेंटीकॉस्टल चर्च में आयोजित वार्षिक अधिवेशन के दौरान उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब कुछ हिंदू संगठनों ने चर्च में धर्मांतरण की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, चर्च में 72वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता चर्च के अध्यक्ष के.एस.के. जोशी कर रहे थे। अधिवेशन के बीच हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि कार्यक्रम में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसी सूचना के बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और चर्च के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी।
इस दौरान चर्च के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम केवल धार्मिक सभा है, और किसी भी प्रकार का धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा है। पुलिस ने भी जांच के बाद इस बात की पुष्टि की कि स्थल पर धर्मांतरण की कोई गतिविधि नहीं मिली।
Tags
jabalpur
