Jabalpur News: दिवाली के अवसर पर जबलपुर से सोगरिया-दानापुर-सोगरिया ट्रिप स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेल प्रशासन ने दिवाली पर्व पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यातायात को कम करने के लिए सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन पश्चिम मध्य रेल के सोगारिया स्टेशन से किया जाएगा और यह बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और जबलपुर सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09817 सोगारिया से दानापुर के लिए 16 अक्टूबर 2025 को रात 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग में उल्लेखित स्टेशनों पर समयानुसार ठहरेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगारिया के लिए 18 अक्टूबर 2025 को मध्यरात्रि 01:15 बजे प्रस्थान करेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय व तृतीय श्रेणी, शयनयान, सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे, ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर सुनिश्चित किया जा सके।

यात्री सुविधा के लिए ट्रेन का ठहराव और विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, एनटीइएस ऐप, रेल मदद 139 या ऑनलाइन रेलवे वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। जबलपुर के यात्रियों के लिए यह विशेष ट्रेन दिवाली पर्व पर सुविधा और समय पर यात्रा सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post