दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पारिवारिक विवाद और शराबखोरी की आदत ने एक बेटे को अपनी ही मां का कातिल बना दिया। सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रौंसरी में हुई इस हृदयविदारक घटना में गाली-गलौज करने से मना करने पर बेटे ने अपनी 60 वर्षीय मां की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना सिहोरा में प्यारेलाल चौधरी (41 वर्ष) निवासी ग्राम रौंसरी ने सूचना दी कि बीती रात करीब 9:45 बजे उसके बड़े पापा का बेटा रामकुमार चौधरी घर आया और बताया कि “भैया, मां बोल नहीं रही हैं”।
जब प्यारेलाल मौके पर पहुंचा तो देखा कि कुसुम बाई चौधरी (60 वर्ष) खटिया पर चित अवस्था में पड़ी थीं। उनके माथे पर चोट के निशान थे और माथे व नाक से खून निकल रहा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि आरोपी रामकुमार चौधरी शराब का आदी था और अक्सर घर में गाली-गलौज व मारपीट करता था।
उसकी पहली पत्नी सीमा चौधरी चार-पांच साल पहले अत्याचारों से तंग आकर मायके चली गई थी। बाद में उसने दूसरी महिला के साथ रहना शुरू किया, लेकिन उससे भी आए दिन झगड़े होते रहे और वह भी उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद रामकुमार अपनी मां कुसुम बाई के साथ ही रहता था और आए दिन शराब के नशे में मां को गालियां देता था।
घटना वाली रात जब उसने फिर गाली-गलौज शुरू की, तो मां ने उसे टोका और डांटा, जिससे गुस्से में आकर उसने मां के बाल पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद आरोपी ने स्वयं स्वीकार किया कि “गलती हो गई, गुस्से में मां को मार दिया।” मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामकुमार चौधरी (33 वर्ष) के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
